बिजली बोर्ड के खिलाफ लक्कड़ बाजार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी

Friday, Dec 07, 2018 - 04:14 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में लगातार अघोषित कट लग रहे हैं। बिजली के कटों का सिलसिला सुबह आंख लगते ही आरम्भ हो जाता है और देर रात तक यूं ही जारी रहता है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले परिवार इससे प्रभावित होते हैं वहीं दोपहर और शाम को लगने वाले कटों ने व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर दिया है, जिसकों लेकर अब लक्कड़ बाजार एसोसिएशन ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जल्द व्यवस्था को ठीक करने की चेतावनी दी है। लक्कड़ बाजार के अध्यक्ष नीरज वर्मा और अन्य व्यापारियों ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार बिलकुल फेल नजर आ रही है।

जब दिल करता है तब लगा देते हैं कट

उन्होंने कहा कि सोलन में पहले जब कट लगाए जाते थे तो उसकी सूचना पहले अखबार या टी.वी. चैनल के माध्यम से दी जाती थी लेकिन अब जब भी विभाग का दिल करता है वह कट लगा देता है, जिसकी वजह से जहां आम आदमी प्रभावित है वहीं व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो चला है। यही वजह है कि लक्कड़ बाजार एसोसिएशन ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह जल्द व्यवस्था को ठीक करें अन्यथा वह बिजली बोर्ड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Vijay