लक्कड़ बाजार अग्निकांड: CM जयराम ने की पीड़ितों से मुलाकात, दी आर्थिक मदद

Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:19 PM (IST)

शिमला (राजीव): राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में सोमवार देर रात भीषण अग्निकांड हो गया था। घटना के बाद सीएम जयराम ठाकुर खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ितों से दर्द सांझा किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद थे। सीएम ने पूरे क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों से घटना की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है। इसे देखते हुए उन्होंने विभाग को आदेश दिए हैं कि इस घटना के क्या कारण हैं और आगे फिर ऐसी घटना न हो, उसे लेकर सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। 


सीएम ने कहा कि इस आग लगने की घटना में 6 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हुई है।उन्होंने कहा कि बिजली की तारों की सही व्यवस्था की जाएगी। उनका कहना था कि लक्कड़ बाजार पुराना है और यहां पर लक्कड़ से बनी दुकानें हैं और बिजली की तारें साथ-साथ हैं, उसे ठीक किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसा न हो। इस दौरान स्थानीय पार्षद अर्चना धवन ने पानी की कमी का मामला उठाया। उनका कहना था कि हाइड्रेट में पानी नहीं था। इससे आग बुझाने में देरी हुई।