पंचायत के कार्यों में अनियमितताओं पर पूर्व प्रधान व सचिव से होगी लाखों की रिकवरी

Thursday, Dec 10, 2020 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा के भवारना विकास खंड के अंतर्गत एक पंचायत के पूर्व प्रधान, उप-प्रधान समेत सचिव से 2.16 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश जिला पंचायत अधिकारी ने जारी किए हैं। पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितताओं के चलते यह आदेश जारी किए हैं। इस सबंध में पंचायत के ही व्यक्ति द्वारा पंचायत पदाधिकारियों व सचिव पर अनियमितताओं के चलते शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस पर जांच को शुरु करते हुए भवारना ब्लाक के एस.ई.बी.पी.ओ. व पंचायत निरीक्षक ने जांच में अनियमितता पाई थी। इसके बाद रिपोर्ट पंचायत अधिकारी को भेजी गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय ने पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सबंधित पंचायत के पूर्व प्रधान, पूर्व उप-प्रधान व सचिव को 2 लाख, 16 हजार, 797 रुपये की रिकवरी डाली है। यह राशि इन्हें जमा करवानी होगी। राशि जमा न करवाने पर सबंधित पूर्व पंचायत पदाधिकारियों व सचिव पर नियमों के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि पंचायत के पूर्व पदाधिकारियों व सचिव द्वारा बरती गई अनियमितता पर रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।

Jinesh Kumar