DC Office में कार्यरत कर्मचारी से ठगी, शातिरों ने ऐसे लगाया 11.42 लाख रुपए का चूना

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 05:50 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी शिमला में आए दिन लोग ठगी का शिकार बनाए जा रहे हैं। यहां पर अब मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर शातिरों ने डीसी ऑफिस के एक चतुर्थ कर्मचारी को लाखों रुपए का चूना लगाया है। कर्मचारी से कुल 11 लाख 42 हजार 300 रुपए ठगे गए हैं। पुलिस ने सदर थाना शिमला में मामला दर्ज कर शातिरों को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे एक निजी कंपनी की तरफ से कॉल आई। फोन करने वाले कहा कि मैं कंपनी का कर्मचारी बात कर रहा हूं। हम आपके जमीन पर कंपनी का मोबाइल टावर लगाने चाह रहे हैं। टावर लगाने पर कंपनी आपको 25 लाख रुपए देगी, ऐसे में कर्मचारी शातिरों के झांसे में आ गया।

कर्मचारी का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी होने का दावा करने वाले अलग-अलग व्यक्ति लगातार फोन करते रहे और टावर लगाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे। दस्तावेज भेजने के बाद आरोपियों ने कहा कि उसके सभी दस्तावेज ठीक हैं तथा टावर लगाने की रजिस्ट्रेशन फीस उनके खाते में जमा करा दे। इसके बाद आरोपियों द्वारा टैक्स, जीएसटी, बीमा व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रुपए जमा करवाने को कहा गया और साथ में आरोपियों के खाते में पैसे भी जमा करवा दिए। जब पैसे खाते में डल गए तो उसके बाद शातिरों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए और न ही आज तक मोबाइल टावर लगा है। एएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News