सड़क पर आ गया लाखों का कारोबारी, अब जगह-जगह भीख मांगने को मजबूर

Monday, Sep 16, 2019 - 01:05 PM (IST)

ऊना : युवाओं में नशे का रुझान दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है और यह रूझान भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। नशा युवाओं को तेजी से बरबादी की तरफ धकेल रहा है। वह नशा पाने के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकते और नशे की दलदल में धंसकर उन्हें राजा से रंक बनने में जरा भी देर नहीं लगती।

ऐसा ही एक मामला ऊना में सामने आया है। लाखों के कारोबार के मालिक एक युवक नशे की ऐसी लत लगी कि वह सड़क पर आ गया और अब जगह-जगह भीख मांग रहा है। यह नौजवान कभी अस्पताल के बाहर तो कभी बस अड्डे पर भीख मांगता नजर आता है। यह युवक कभी दुकान का मालिक होता था और पिता का कारोबार संभाल रहा था। स्नातक पास यह युवक नशे के सौदागरों के चुंगल में ऐसा फंसा कि उसे दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए है और नशे की लत पूरी करने के लिए यह युवक कुछ भी करने को तैयार है।

ऊना जिला से संबंधित यह युवक करीब 4 साल पहले नशे के सौदागरों के चंगुल में फंस गया। शुरू में उसे चरस का नशा मिलने लगा। पैसा होने के कारण उसे कुछ सौदागरों ने चिट्टे के नशे की लत लगा दी। अब यह युवक दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और बर्बादी के समुद्र में पूरी तरह डूब चुका है।

Edited By

Simpy Khanna