रोहतांग के साथ-साथ लाहौल में चांदी सी बिछी बर्फ, देखिए मनमोहक तस्वीरें

Friday, Nov 17, 2017 - 11:40 AM (IST)

मनाली (सोनू): कुल्लू व लाहौल स्पीति जिलों को जोड़ने वाले 13,050 फुट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे पर ताजा बर्फबारी होने के कारण लाहौल-स्पीति जिले का कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। रोहतांग पर करीब एक फुट बर्फ गिरी है।


लाहौल स्पीति के कई इलाकों में भी बर्फ गिरने से चांदी बिछ गई है। 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रें को वाहनों की आवाजाही के लिए औपचारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। 


लाहौल के किसानों-बागवानों को मिली राहत 
कोकसर, सिसु, गोंधला, मुलींग, गोशाल, केलांग, दारचा, जिस्पा सहित समूची पटन घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जिला मुख्यालय केलंग का तापमान शून्य से नीचे माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।


वहीं मौसम के करवट बदलने से लाहौल के किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं भारी बर्फबारी के दौरान यहां टैक्सी सेवाएं भी बंद रहती हैं।