लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता

Monday, Jul 29, 2019 - 11:40 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के लाहौल-स्पीति में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। यह भूकंप सुबह 9 बजकर 03 मिनट पर आया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले आए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 जुलाई को किन्नौर में भूकंप आया था और 24 जुलाई को चंबा में 4.0 रिएक्यर स्केल की तीव्रता से भूंकप आया था। हिमाचल के मंडी और शिमला में भूकंप के जोन-4 और 5 में आते हैं।

 

Ekta