लाहौल स्पीति क्रिकेट टीम विवाद: कोर्ट द्वारा गठित टीम के समक्ष खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल (Video)

Sunday, Jun 03, 2018 - 01:41 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): लाहौल स्पीति क्रिकेट टीम चयन विवाद मामले में हाईकोर्ट की ओर से गठित टीम के सामने खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए। कुल्लू के ढालपुर मैदान में हुए इस ट्रायल में 60 से 70 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें से कमेटी ने 14 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा 5 खिलाड़ियों को वेटिंग में रखा गया है। चयन प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 6 जून को होगी।


उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक वायरल ऑडियो में लाहौल-स्पीति की क्रिकेट टीम में चयन के लिए लाखों रुपए की डील की बात सामने आई थी। टीम सिलेक्टर के साथ 6 लाख रुपए की डील का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ तो एचपीसीए ने तुरंत प्रभाव से स्टाफ को बदल दिया और एडहॉक कमेटी का गठन कर टीम के चयन का दिन गुरूवार तय किया गया लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी और तीन सदस्यीय नई टीम गठित की जिसमें एक एडवोकेट को भी लिया गया और इस टीम ने शुक्रवार को ढालपुर मैदान में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया।

Ekta