लाहौल का एकमात्र पैट्रोल पंप बंद, बढ़ीं लोगों की दिक्कतें

Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:53 AM (IST)

मनाली (सोनू): एलपीएस द्वारा संचालित लाहौल के छुरपक में स्थित एकमात्र पैट्रोल पंप बंद हो गया है। पम्प में पैट्रोल व डीजल खत्म हो गया है जिस कारण घाटी में पैट्रोल-डीजल की कमी आ गई है। पैट्रोल-डीजल न मिलने से वाहन चालक परेशान हैं। रोहतांग दर्रा बंद हो जाने से पैट्रोल-डीजल लेकर जा रहे एल.पी.एस. के टैंकर मनाली में ही फंस गए हैं। सर्दियों के आगाज के साथ ही लाहौल-स्पीति के लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। रोहतांग दर्रे से वाहनों की आवाजाही न हो पाने से जहां एल.पी.एस. के राशन के ट्रक मनाली में ही फंस गए हैं, वहीं गाड़ियों का ईंधन भी लाहौल में नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा लाहौल के लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

लाहौल के एकमात्र पैट्रोल पम्प में जहां पिछले 10 दिनों से ईंधन समाप्त है, वहीं यहां पर गाड़ियां चलाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने फिलहाल पैट्रोल पम्प को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार एल.पी.एस. के राशन ले जा रहे 3 ट्रक तो 2 टैंकर भी मनाली में ही रुके हुए हैं। रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही न होने से अब घाटी में हालात काफी खराब होने लगे हैं। एल.पी.एस. के उपाध्यक्ष मंगल चंद का कहना है कि सोसायटी के सदस्यों द्वारा हाल ही में सर्दियों के राशन की डिमांड की गई थी जिसे ध्यान में रख सोसायटी के 3 ट्रक राशन की खेप लेकर और 2 तेल टैंकर लाहौल भेजे जाने थे, लेकिन रोहतांग दर्रे के बंद होने से ये मनाली में ही फंसे हुए हैं।

ऐसे में दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही मनाली से भी उक्त ट्रकों को लाहौल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एल.पी.एस. ने रोहतांग टनल परियोजना प्रबंधन से आग्रह किया था कि उक्त वाहनों को रोहतांग टनल से गुजारा जाए लेकिन निर्माण कार्य के चलते बड़े वाहनों की आवाजाही न हो पाने के कारण उक्त ट्रकों को मनाली में ही रोका गया है। लिहाजा जब तक रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाती लाहौल के लोगों की दिक्कतें भी कम नहीं होंगी।

Ekta