लाहौल व मनाली की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:07 PM (IST)

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में सुहावना मौसम सैलानियों का स्वागत कर रहा है। मंगलवार को भी लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में रुक-रुक कर हिमपात का क्रम जारी रहा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हालांकि मंगलवार होने के चलते आज रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद रहा जिस कारण सैलानी बर्फ  के फाहों का आनंद नहीं ले पाए। दर्रे सहित धुंधी की पहाडिय़ों, मनालसू जोत, भृगु व दशौहर जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडिय़ों, हामटा जोत, हनुमान टिब्बा व इंद्र किला में हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे पहाडिय़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लाहौल घाटी के बारालाचा दर्रे सहित लेडी ऑफ  केलांग दारचा की पहाडिय़ों, कोकसर व गोंधला की चोटियों, पट्टन घाटी की चोटियों व मयाड़ घाटी की पहाडिय़ों में भी बर्फ  के फाहे गिरे हैं। स्पीति को लाहौल से जोडऩे वाले कुंजुम दर्रे में भी बर्फबारी हुई है। हालांकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है।