लाहौल में दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन: अब तक 1000 लोगों को बचाया गया (Video)

Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:03 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): मौसम खुलने के साथ ही लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को कुल्लू लाने का काम जोरों से चल रहा है। बुधवार को सेना के तीन हेलीकाप्टर दिन भर उड़ाने भरते रहे। छोटे हेलीकाप्टर से पहले 1000 लोगों को लाहौल के स्टिंगरी हेलिपैड लाया गया, जहां से बड़े हेलीकाप्टर में उन्हें कुल्लू पहुंचाया गया। एयरलिफ्ट किए गए लोगों में डेढ़ दर्जन विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। प्रशासन के मुताबिक अभी बारालाचा और कुंजुम में कई लोग फंसे हैं जहां जल्दी पहुंचा जाएगा।

एयरफोर्स की मदद से उनको भोजन और दवा के पैकेट  उपलब्ध कराए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक जब तक सभी फंसे लोगों को निकाला नहीं जाता, एयरलिफ्ट अभियान जारी रहेगा। प्रदेश में हो रही बारिश व बर्फबारी से अब तक करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हालात खराब होने के कारण पूरा आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Ekta