नागरिक अस्पताल डलहौजी में स्टाफ की कमी, लोग परेशान

Monday, Oct 22, 2018 - 02:57 PM (IST)

चम्बा(मोहम्मद आशिक): चम्बा जिला के अंतर्गत आने वाले नागरिक अस्पताल डलहौजी में स्टाफ की कमी पिछले 6 वर्षों से चल रही है, उक्त नागरिक अस्पताल को सरकार ने 46 पद स्वीकृत किया थे लेकिन फिलहाल अभी तक 23 पद खाली हैं। इसमें एसएमओ सहित डॉक्टरों के दो पद जबकि नर्स के 7 पद खाली हैं, क्लास फोर के 4 पद रिक्त हैं। हालांकि खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में कुदरत ने सब कुछ बख्शा है लेकिन बावजूद इसके यहां लोगों को स्टाफ की कमी से 2 चार होना पड़ता हैं। बताया जा रहा है कि चालीस हजार की आबादी पर सिर्फ एक नागरिक अस्पताल डलहौजी स्टाफ की कमी को जूझ रहा हैं, वहीं स्वच्छता को लेकर उक्त अस्पताल को लगातार 2 साल तक प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं ,बाबजूद इसके अगर स्टाफ की कमी दूर की जाती हैं तो ये अस्पताल और तरक्की करेगा।

क्या कहते हैं डॉ नवदीप राठौर 
वहीँ दुसरी और नागरिक अस्पताल डलहौजी के डॉ नवदीप राठौर का कहना है कि पिछले काफी समय से स्टाफ की कमी हैं। यानी 46 में से 23 लोग अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि उक्त स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए ताकि हम बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके।

 
 

kirti