शहर में पीने के पानी की किल्लत, लोगों में मचा हाहाकार

Friday, Jun 30, 2017 - 02:11 PM (IST)

नाहन : हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद के समीप डिडा गांव में पिछले 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके चलते ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभाग इस बारे कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों अनुराग, पृथ्वी सिंह, श्यामा देवी व कृष्णा देवी आदि ने बताया कि पिछले लगभग 20 दिनों से गांव को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में उन्हें भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी न होने के चलते मजबूरन उन्हें खड्ड का दूषित पानी पीना पड़ रहा है तथा उसको भी लेकर आने में बरसात के कारण समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पानी में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया पनपते हैं। ऐसे में दूषित पानी पीने से बीमारियां भी फैल सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव को देवनी से पेयजल की सप्लाई की जाती है लेकिन पिछले 20-22 दिनों से समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग समस्या बारे कोई कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए।

मोगीनंद में आ रहा मिट्टीयुक्त पानी
मोगीनंद गांव के लिए बांकाबाड़ा योजना से की जा रही सप्लाई से लोगों को मिट्टीयुक्त पानी मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के बाद तो पानी बिल्कुल गंदा होता है जिसे पीना तो दूर अन्य कार्यों के लिए भी प्रयोग करने में समस्या आती है। उनका कहना है कि समस्या का समाधान किया जाए ताकि उन्हें साफ पानी मिल सके।