ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ जम्मू का मजदूर, शातिर ने लगाया 1 लाख का चूना

Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:19 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस थाने में जम्मू के एक मजदूर ने अपने साथ करीब 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला साइबर सैल को भेजकर जांच शुरू कर दी है। जम्मू के गांव भटोड़ी के सोहन लाल के अनुसार वह शक्तिपीठ ज्वालामुखी में एक होलसेल करियाने की दुकान में पल्लेदारी (सामान ढोने) का काम करता है।रविवार को उसके फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल कर कुछ पैसे उसके खाते में डालने की बात कही। शातिर ठग ने सोहन लाल को कहा कि उसने किसी व्यक्ति के 20000 रुपए देने हैं, अत: उसका पेटीएम या गूगल-पे नहीं चल रहा। शातिर ने सोहन लाल के किसी परिचित का नाम लिया तथा उसकी बात भी करवा दी। सोहन लाल के खाते में 20000 की ट्रांजैक्शन नहीं होने पर उसने ठग से कहा कि पैसा नहीं आया है। अत: वह खुद ही उसके खाते में पैसा डाल दे। उसे लेन-देन के चक्कर में न फंसाए। शातिर नहीं माना तथा सोहन लाल को उलझाकर उसकी बैंक डिटेल मांगी। कुछ ही मिनटों में सोहन लाल के खाते से क्रमश: 78915, 20000 व 999 रुपए निकल गए। ठगी से अनजान सोहन लाल जब तक कुछ समझ पाता उसका बैंक बैलैंस साफ हो चुका था।  

पैसा लौटाने के लिए बोला तो फिर मांगी बैंक डिटेल
जिस नंबर से सोहन लाल को शातिर ने फोन करके ठगी की थी उस नंबर पर बार-बार कॉल करने के बाद ठग ने बुधवार को कॉल उठाई। सोहन ने खुद को गरीब मजदूर होने की बात कहकर पैसा लौटाने की बात कही तो शातिर ठग फिर उससे बैंक डिटेल मांगता रहा। सोहन लाल द्वारा मना करने के बाद उसने कहा कि बिना बैंक डिटेल के वह पैसा नहीं लौटा पाएगा। उधर, एसएचओ ज्वालामुखी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मामले को साइबर टीम को भेजा गया है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay