निजी होटल पर कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने का आरोप, लेबर इंस्पैक्टर ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 07:38 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): निजी होटल पर गैर कानूनी तरीके से कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने के आरोप पर लेबर इंस्पैक्टर ने निजी होटल को नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से उक्त निजी होटल प्रबंधन को 25 सितम्बर को संबंधित रिकार्ड के साथ कार्यालय में 10 बजे के करीब उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उक्त होटल प्रबंधन को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। निजी होटल में कार्यरत्त कुछ कर्मियों का आरोप है कि होटल प्रबंधन द्वारा गैर कानूनी तरीके से उनकी सेवाएं समाप्त की हैं। सेवाएं समाप्त करने के विरोध पर उक्त लोगों ने लेबर ऑफिस के बाहर होटल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। उक्त लोगों का कहना है कि कुछ महीनों की सैलरी भी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। लेबर इंस्पैक्टर द्वारा होटल प्रबंधन को उक्त लोगों के लाभ देने के निर्देश भी दिए गए हैं। उधर लेबर इंस्पैक्टर शिकायत मिलने के उपरांत संबंधित निजी होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 25 सितम्बर को संबंधित रिकार्ड के साथ उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News