लेबर इंस्पैक्टर को महंगी पड़ी टायरों की डिमांड, विजीलैंस ने दर्ज किया मामला

Thursday, Mar 12, 2020 - 09:59 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): एक टायर विके्रता को कार्रवाई की धमकी देकर उससे टायरों की डिमांड करना एक लेबर इंस्पैक्टर को महंगा पड़ गया। टायर विक्रेता की शिकायत पर विजीलैंस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत लेबर इंस्पैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर में कार्यरत एक लेबर इंस्पैक्टर ने एक टायर विक्रेता को किसी बात को लेकर नोटिस जारी किया था।

बताया जा रहा है कि मामला रफा-दफा करने के लिए लेबर इंस्पैक्टर ने टायर विक्रेता से उसकी गाड़ी में नए टायर डालने की डिमांड की, जिससे परेशान दुकानदार ने इसकी शिकायत विजीलैंस में कर दी। इसके आधार पर विजीलैंस ने लेबर इंस्पैक्टर के खिलाफ  मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी विजीलैंस चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी लेबर इंस्पैक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को धारा-41 के तहत नोटिस देकर मामले की जांच की जा रही है।

Vijay