स्कूल में तैनात लैब असिस्टैंट उठाया ने खौफनाक कदम, खुद को आग लगाकर दी जान

Tuesday, Oct 29, 2019 - 09:05 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): बाह्य सिराज आनी उपमंडल के निरमंड इलाके में सरकारी स्कूल में कार्यरत एक लैब असिस्टैंट ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामकृष्ण (51) निवासी शारवी निरमंड के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

परिजनों ने बताया कि बीमारी के चलते व्यक्ति की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसने सुबह करीब 4 बजे खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कने के बाद आग लगा ली। घटना के बाद उसे एमजीएमएससी खनेरी लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना के पीछे रहे अन्य कारणों का भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि घटना को लेकर फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vijay