Watch Video: कुपवाड़ा मुठभेड़ में हिमाचल के 3 जवान शहीद, शोक की लहर में डूबी देवभूमि

Tuesday, May 23, 2017 - 02:26 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर में हुई मुठभेड़ में हिमाचल के सोलन जिला के 3 जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना द्वारा नवगांव सैक्टर में आतंकवादियों की तलाश में चलाए गए सर्च आप्रेशन में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। जिलाधीश राकेश कंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की ओर से उन्हें जानकारी दी गई है। इसके बाद एस.डी.एम. सोलन को मामले में सेना के साथ को-आर्डीनेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


शोक की लहर में डूबी देवभूमि
जवानों के शहीद होने की सूचना के बाद देवभूमि में शोक की लहर दौड़ गई है। तीनों जवान हवलदार गिरीश गुरुंग, हवलदार धर्मर बहादुर पुन, राइफलमैन रबिन शर्मा 14 जीटीसी गोरखा रेजिमेंट सुबाथू से ताल्लुक रखते हैं और सभी नेपाल के रहने वाले हैं। इनके परिजन भी नेपाल ही रहते हैं। हैलीकॉप्टर के जरिए इनके शवों को यहां भेजने की व्यवस्था सेना कर रही है। सुबाथू के सेना के जवानों के शहीद होने के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।