कुल्लू की कुनिका ने दूसरी बार में पास की HAS परीक्षा, मैरिट में हासिल किया दूसरा स्थान

Wednesday, Jun 22, 2022 - 05:04 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले के डोभी निवासी कुनिका ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की परीक्षा में मैरिट सूची में दूसरा स्थान पाया है। कुनिका ने बताया कि वह नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई के लिए लगातार समय निकालती थीं, कई बार तो अपने कार्यालय में फ्री होने पर पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि दूसरी बार परीक्षा में सफल हुई हैं। इससे पहले 2019 में भी परीक्षा दी थी। इस मुकाम तक पहुंचने पर परिवार ने पूरा सहयोग किया। कुनिका अपनी नानी को आदर्श मानती हैं। कुनिका ने बताया कि वह 2019 से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में इंस्पैक्टर के पद पर धर्मशाला में तैनात हैं। अव कुनिका एसडीएम के पद पर सेवाएं देंगी। कुनिका ने दसवीं तक की पढ़ाई आरर्केन्जल स्कूल सुलतानपुर और जमा दो की पढ़ाई कुल्लू वैली सीनियर सैकेंडरी स्कूल व बीएससी नर्सिंग बिलासपुर से की है। उनके पिता शम्मी कुमार कारोबारी हैं जबकि माता छाया राणा राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay