कुंडू बोले-प्रदेश में विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाएगा पूरा ख्याल

Tuesday, Sep 25, 2018 - 02:59 PM (IST)

सोलन (चिनमय): मंगलवार को एडिशनल प्रिंसीपल सैक्रेटरी संजय कुंडू ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी कि प्रदेश में हो रहे विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर आई.पी.एच., लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग द्वारा भविष्य में किए जा रहे कार्यों को किस तरह बेहतर किया जा सकता है, इस बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी सुझाव होंगे वह प्रदेश सरकार के समक्ष रखे जाएंगे ताकि सुझावों के आधार पर निर्णय लेकर कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए योजना बनाई जा सके।

आने वाले समय में दिख जाएगा मुहिम का असर
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आज तक हुए विकासात्मक कार्यों में कभी गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया लेकिन भाजपा सरकार ने अब निर्णय लिया है कि प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाएगा, जिसके तहत विशेष मुहिम चला कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और इस मुहिम का असर आने वाले समय में दिख जाएगा। उन्होंने बताया कि ठेकेदार नियमों के अनुसार कार्य करें और गुणवत्ता का ध्यान रखे इस बारे में उन्हें ओर अधिकारियों को जागरूक किया जाएगा।

Vijay