नारकंडा में शूटिंग के साथ आमिर खान ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 08:23 PM (IST)

कुमारसैन, (सोनी): पर्यटन नगरी नारकंडा की वादियों में सोमवार को साऊंड लाइट कैमरा एक्शन की आवाजें गूंजती रहीं। वॉलीबुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कुछ दृश्य नारकंडा में बर्फ के बीच फिल्माए गए। नारकंडा के निकट नेचर कैंप के आसपास फिल्म के दृश्य फिल्माए जिसमें आमिर खान बर्फ  के बीच दौड़ते नजर आए। इस मौके पर आमिर ने बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया और बर्फ  में सैल्फी भी ली। सोमवार को नारकंडा में जहां सुबह से लगातार बर्फबारी जारी रही, वहीं फिल्म की शूटिंग भी बर्फ  के बीच चलती रही। आमिर की झलक पाने और सैल्फी लेने के लिए नारकंडा में आमिर के फैन्स काफी संख्या में मौजूद रहे। गौरतलब है कि आमिर खान 2 दिनों से रामपुर, किन्नौर, कुमारसैन और नारकंडा में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे थे। सोमवार को शूटिंग खत्म होने बाद वो यहां से चले गए।

PunjabKesari

नारकंडा में फिल्म निर्माण की संभावनाएं, बशर्ते सरकार उपलब्ध करवाए सुविधाएं

पिछले एक दशक में यह पहला मौका है जब नारकंडा में किसी फिल्म की शूटिंग हुई है, इससे पूर्व भी नारकंडा की वादियां वॉलीबुड के पर्दे पर दो तीन दफा नजर आ चुकी हैं। सबसे पहले सत्तर के दशक में नारकंडा में शशि कपूर और शर्मिला टैगोर की सुपरहिट फिल्म ‘आ गले लग जा’ फिल्म के कुछ सीन और एक गाना यहां फिल्माया गया, जबकि उसके बाद नब्बे के दशक में शाहरुख खान और दिव्या भारती की सुपर हिट फिल्म दीवाना का एक गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’ नारकंडा की वादियों में फिल्माया गया था, लेकिन उसके बाद से नारकंडा में इक्का-दुक्का फिल्मोंकी शूटिंग जरूर हुई, लेकिन पर्यटकों की पसंदीदा पर्यटन नगरी नारकंडा में जहां रमणीक हाटू पीक, तनुजुब्बड़ झील, कोटगढ़, थानाधार, कुमारसैन के सेब के बगीचे, डेराथु पिक जैसी कई सुंदर वादियां हैं, जहां और फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते फिल्म निर्माता इस ओर नहीं आ पाते हैं, ऐसे में सरकार को नारकंडा में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News