कुमारसैन बस हादसे में मरने वालों की तादाद 5 पहुंची, मुआवजे का ऐलान

Sunday, Oct 29, 2017 - 11:34 AM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): रामपुर के कुमारसैन बस हादसे में मरने वालों की संख्या 5 तक पहुंच गई है जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी शनिवार देर रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में मरने वालों के परिजनों को 25 हजार रुपए, जबकि घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद घायलों को कुमारसैन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रामपुर व आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम एन.एच.-5 पर देथल शरम्बल कैंप के समीप पथ परिवहन निगम की बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 


भावानगर से धर्मशाला जा रही थी बस
सूचना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस (नं. एच.पी. 69  4956) बिलासपुर डिपो की बताई जा रही थी। बस भावानगर से धर्मशाला जा रही थी। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच् तकउड़ गए थे। दुर्घटना के बाद एस.एस.बी. कुमारसैन के जवानों, फायर ब्रिगेड कुमारसैन, होमगार्ड जवानों व स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में गिरी बस से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।