सैल्फी का जुनून, सतलुज में फंसा युवक

Tuesday, May 22, 2018 - 12:47 AM (IST)

कुमारसैन : इंटरनैट के जाल में दिनोंदिन उलझती जा रही युवा पीढ़ी के लिए सैल्फी अब जानलेवा बनती जा रही है। आए दिन सैल्फी लेने के चक्कर में युवा अनजानी व अनचाही मुसीबत में घिरते जा रहे हैं। कई मामलों में जहां सैल्फी जानलेवा साबित हो रही है, वहीं कई बार सैल्फी के चक्कर में जान पर बन आ रही है। ऐसा ही एक मामला रविवार को उपमंडल कुमारसैन के अंतर्गत एन.एच. 5 पर सिंगापुर के निकट घटित हुआ जहां पर कुछ युवक सतलुज नदी में सैल्फी लेने जा पहुंचे कि अचानक ही नदी का जल स्तर बढऩे से वे उसमें फंस गए हालांकि कुछ युवक पानी से बाहर किनारे पर आ गए लेकिन हरियाणा के करनाल का रमेश पुत्र गोरे लाल सतलुज नदी के बीच की चट्टान पर फंस गया। करीब साढ़े 7 बजे की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा व सतलुज में फंसे युवक को निकालने के लिए रैस्क्यू चलाया। एस.डी.एम. नीरज गुप्ता ने बताया कि युवक के सतलुज नदी में फंसे होने की सूचना मिलते ही नाथपा झाकड़ी परियोजना के अधिकारियों से कुछ देर सतलुज नदी का बहाव कम करने की गुजारिश की गई।


4 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर
इस दौरान सी.आई.एस.एफ. के जवानों, फायर कर्मचारियों, एस.एस.बी. जवानों व पुलिस टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे सतलुज नदी के बीच चट्टान पर फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाला। एस.डी.एम. नीरज गुप्ता ने रैस्क्यू अभियान में शामिल जवानों के अदम्य प्रयासों की सराहना की। इस दौरान एस.डी.एम. कुमारसैन नीरज गुप्ता, फायर इंचार्ज शौंंकिया राम, पुलिस थाना कुमारसैन की टीम के अलावा एस.एस.बी. कुमारसैन के कमांडंैट यशवंत छाजटा व एस.एस.बी. जवान मौजूद रहे।

Kuldeep