Kullu: शीतला माता मंदिर में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 10:16 AM (IST)
हिमाचल डेस्क, (गौरीशंकर): जिला मुख्यालय कुल्लू के शीतला माता मंदिर से सोने, चांदी के आभूषण चुराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. की फुटेज के आधार पर युवक की शिनाख्त की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में सेंध लगाकर युवक ने चांदी के 3 छत्र और सोने की 6 आंखें चुरा ली थीं और चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने उसे आधार बनाते हुए कुल्लू के इनर सरवरी के रहने वाले युवक आदित्य (33) को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का घर मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है।
जानकारी है कि युवक नशे का आदी है और कुछ समय पहले एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि रविवार रात को शीतला माता मंदिर में सेंध लगाकर शातिर ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here