ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, 8 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

Friday, Jan 19, 2024 - 05:58 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में शुक्रवार सुबह करीब साढे़ 7 बजे विद्युत सबस्टेशन 11 के.वी. बिजली के ट्रांसफार्मर में इंटर कमर 1 और 2 में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद कुल्लू शहर ढालपुर, अखाड़ा बाजार, गांधीनगर, चामुंडा नगर, बालाबेहड़, गुरूबेहड़, सरवरी सहित खराहल, सेऊबाग व बबेली आदि क्षेत्रों में करीब 8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में कई जगहों पर जैनरेटर के सहारे काम चलाया गया। बिजली आपूर्ति के बिना दुकानदारों को भी खासा नुक्सान झेलना पड़ा। वहीं पैनल में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए सुंदरनगर से पी.एन.टी. टीम बुलाई गई। इसके बाद 3 बजे के करीब बिजली आपूर्ति हुई। बिजली आपूर्ति बंद होने से दूर-दराज से आए लोगों को बैरंग घर लौटना पड़ा। बिजली बोर्ड कुल्लू के अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुल्लू सबस्टेशन में तकनीकी खराबी आने से कुल्लू शहर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर से पी.एन.टी. टीम की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर में इंटर कमर की खराबी को दुरुस्त किया गया है।

 

Content Writer

Kuldeep