कुल्लू में डेढ़ घंटे से विकराल जाम में जूझते रहे लोग और सैकड़ों बागवान(Video)

Tuesday, Jul 23, 2019 - 12:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू के शीशामाटी में हर रोज घंटों जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार को भी यहां डेढ़ घंटे से जाम लगने से लोगों व सैकड़ों बागवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि ये समस्या आज की नहीं हैं बल्कि काफी पुरानी है। सड़क के एक ओर लोग शाम को अपनी गाड़ियों को भी पार्क कर चले जाते हैं जिससे भी ये समस्या आती है। 

उन्होंने कहा कि घाटी में इन दिनों फलों का सीजन जोरों पर चल रहा है और सैकड़ों की संख्या में बागवान देर शाम को अपनी फलों व सब्जियों को मंडियों में ले जाते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है शाम 9 बजे तक पुलिस कर्मी को तैनात किया जाए जिसे आए दिनों लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े। लोगों ने कहा कि होम गार्ड के जवान आठ बजे यहां से चले जाते हैं और इसके बाद दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोकने वाला कोई नहीं होता हैं।

Ekta