कुल्लू MLA के बिगड़े बोल, रामस्वरूप शर्मा को बताया Accidental सांसद (Video)

Thursday, Apr 11, 2019 - 10:56 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू लोकसभा चुनाव का जहां बिगुल बज चुका है वहीं राजनेताओं में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है। बात करें अगर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की, जहां पर पार्टी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से इसमें शामिल हुए पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा अपना प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता विधायक पूर्व विधायक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। एक और जहां भाजपा अपने सभी मोर्चो का सम्मेलन करवा रही है, वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट को जीतने की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। 

मंडी लोकसभा सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है और भाजपा इसे हर हाल में जीतना चाहती है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर तीखा जुबानी हमला किया है। उनका कहना है कि रामस्वरूप शर्मा एक्सीडेंटल सांसद है। वह पहले पंच बने न प्रधान बने। सांसद बनने के बाद भी मेहनत नहीं की। साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद ने मनाली गांव को गोद लिया जो पहले से ही विकसित है और वहां एक ही कमी थी सीवरेज। वो इस काम को करने में भी नाकामयाब रहे।

 

Ekta