बाजारों का निरीक्षण करने खुद सड़कों पर उतरे कुल्लू एसपी

Monday, May 17, 2021 - 03:13 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : सोमवार को एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने अपनी टीम के साथ ढालपुर चैक से लेकर अखाड़ा बाजार तक पैदल निरीक्षण कर लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान दुकानों के बाहर खरीदददारी करने पहुंचे लोगों को दो गज दूरी नियम का पालन करते हुए दुकान के बाहर लगे गोलों में ही खड़े होकर खरीददारी करने बारे कहा और साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया कि घरों से बाहर आवश्यक कार्य हेतु ही निकलें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। गौर रहे कि जिला कुल्लू में पुलिस की विभिन्न टीमें, बटालियन के जवानों के अलावा, 115 होमगार्ड जवान व 30 से अधिक वालंटियर्स सेवाएं दे रहे हैं और लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ नियमों व कोरोना कर्फ्यू का भी पालन करवा रहे हैं। साथ ही पुलिस की टीम व रूस्तम टीम के वालंटियर्स जिलाभर में आयोजित हो रहे शादी समारोहों में जाकर जहां चैकिंग कर रहे हैं वहीं, कोरोना जागरूकता के गीतों के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं। पुलिस की टीमें लगातार जगह जगह पर नाके पर खड़ी रही और बिना कारण आने जाने वालों की पूछताछ भी की गई।
 

Content Writer

prashant sharma