बर्फबारी के बीच 108 एम्बुलैंस की सराहनीय सेवाएं

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 09:38 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बीच 108 एम्बुलैंस लोगों की सेवा के लिए बेहतर कार्य कर रही है ऐसे में बर्फबारी के बीच 108 एम्बुलैंस कर्मियों ने केलांग से शिफ्ट 2 कोरोना मरीजों को एमरजैंसी में नेरचौक मैडीकल कालेज पहुंचाया। केलांग से लेकर मनाली तक बर्फबारी के बीच 108 एम्बुलैंस कर्मियों ने टायर में चैन बांधकर बर्फबारी के बीच सकुशलता पूर्वक कोरोना मरीजों को नेरचौक मैडीकल कालेज पहुंचाया। 108 एम्बुलैंस मंडी जोन प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि ड्राइवर मनोज व ईएमटी जय ललिता ने बर्फबारी के बीच  2 कोरोना मरीजों को केलांग से कुल्लू शिफ्ट किया।

उन्होंने ने बताया कि 108 एम्बुलैंस स्टाफ 24 घंटे दिन रात हर मौसम में लोगों को एमरजैंसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं। कोरोना काल में हजारों कोरोना मरीजों को कोविड केयर सैंटर, मैडीकल कालेज, आईजीएमसी व पीजीआई रैफर करने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलैंस में संैकड़ों गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी सफलता पूर्वक करवाया है। ऐसे में 108 एम्बुलैंस स्टाफ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News