कुल्लू के डोभी पुल पर स्कूली बच्चों ने फिर किया चक्का जाम (Video)

Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्कूली बच्चे दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही बसों की समस्या को लेकर चक्का जाम कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह क्षेत्र डोभी पुल पर स्कूल के बच्चों ने चक्का जाम किया।

बच्चों और आमजनता ने एक एचआरटीसी बस को रोक दिया। इस समस्या से बच्चों को अपनी पढ़ाई से भी महरूम होना पड़ रहा है लेकिन सरकार कोई कार्य अमल में नहीं ले रही है। बच्चों ने बसों में ना बिठाने पर हाईवे रोका। इस वजह से लंबा जाम लग गया। बता दें कि एक घंटे तक बच्चों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि 20 जून को कुल्लू के बंजार में निजी बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से बसों में ओवरलोडिंग नहीं की जा रही है लेकिन ग्रामीणों रूटों पर बसों की कमी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बसों में स्कूली और कॉलेज के बच्चों को नहीं बिठाया जा रहा है।

Ekta