कुल्लू की शनाया खुल्लर नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम

Sunday, May 09, 2021 - 05:23 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू की शनाया खुल्लर नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आई है। मातृ दिवस पर निकले परिणामों से जिला कुल्लू में जहां खुशी की लहर है वहीं शनाया ने प्रदेश का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। शनाया प्रसिद्ध बागबान, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता एवं बड़ागढ़ रिजॉर्ट एवं स्पा के मालिक नकुल खुल्लर की बेटी है। शनाया स्वावर स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। उधर बेटी के राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर नकुल खुल्लर ने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने प्रदेश का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। शनाया ने इससे पहले इंटर स्कूल के साथ कई नेशनल प्रतियोगिताएं भी जीती है और कई अन्य प्रतिगोगिताओं में भी भाग लिया है। इस बेटी ने अपने जादुई हुन्नर से सबके दिल को छू लिया है और पेंटिंग की बादशाह बन गई है। बचपन से ही इस बेटी को पेंटिंग में शौक रहा है और आज अपने मुकाम पर पहुंच गई है। शनाया ने इसके श्रेय अपने माता-पिता-दादा-दादी व गुरुजनों को दिया है। शनाया को इस उपलब्धि पर सब बधाई दे रहे हैं।
 

Content Writer

prashant sharma