कुल्लू घूमने का है मन तो झटपट बना लें प्लान, शुरू होगी सस्ती हवाई सेवा

Saturday, Jun 24, 2017 - 02:20 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि यहां अगस्त से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत सस्ती हवाई सेवा शुरू होगी। सैलानी करीब 2700 रुपए में दिल्ली से भुंतर (कुल्लू) आ सकेंगे। जल्द ही इस सेवा का शेड्यूल तय किया जाएगा। अभी तक कुल्लू-मनाली के लिए सुबह 8 बजे एक ही हवाई उड़ान होती है। इसका किराया करीब 8000 रुपए है। एक उड़ान देश-विदेश से पहुंचने वाले सैलानियों के लिए नाकाफी है। इस मामले को कुल्लू हवाई अड्डा के निदेशक ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से उठाया था।


यह विमान सेवा शुरू होने पर  कुल्लू-मनाली के पर्यटन को लगेंगे पंख
दिल्ली से कुल्लू या दिल्ली-कुल्लू वाया चंडीगढ़ एक अन्य विमान सेवा की संभावनाएं तलाशने के लिए दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक कुल्लू पहुंच गए हैं। अगर यह विमान सेवा शुरू होती है तो इससे कुल्लू-मनाली के पर्यटन को पंख लगेंगे। अभी एकमात्र हवाई सेवा होने के कारण विमान बुक रहता है। इस कारण चाहकर भी पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख नहीं कर पाते हैं। अभी पर्यटन सीजन चरम पर है। ऐसे में जल्द ही विमान सेवा शुरू हो जाती है तो इससे प्रदेश के साथ-साथ कुल्लू-मनाली के पर्यटन व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।