कुल्‍लू में बारिश ने बरपाया कहर, पुल के ऊपर से बह रही ब्यास नदी (Video)

Sunday, Aug 18, 2019 - 02:15 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): पहाड़ों पर 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और जिससे नदी खतरे के निशान पर बह रही है और ब्यास नदी के तेज जल बहाव में कई पेड़-पौधे व लकड़ी व गाद बहने से मटमैला पानी बह रहा है। डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला के पहलीकूहल में ब्यास नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण 2 प्रवासी मजदूर फंस गए थे लेकिन वक्त रहते दोनों मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है जिसमें एक नंद किशोर व रवि दोनो राजस्थान के सिक्कर के रहने वाले है।


उन्होंने कहा कि ब्यास नदी पर आखाड़ा बाजार में अस्थाई ब्रिज बनाया गया था जिसके एक तरफ क्रेक आने के कारण ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहे हैं जिससे व्यास नदी के किनारे रह रहे लोगों को संर्तक करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे अस्थाई बस्तियों में रहने वालों को खाली किया जा रहा है जिससे कोई जानमाल का नुक्सान ना हो सके। ​​​​​​​

Ekta