मनाली आने वाले सैलानियों को भटकने से बचाएगी कुल्लू पुलिस, इस समस्या से मिलेगी निजात

Saturday, Apr 21, 2018 - 11:47 AM (IST)

कुल्लू : जिला कुल्लू पुलिस सैर-सपाटा करने के लिए कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को भटकने से बचाएगी। पुलिस बजौरा-भुंतर से लेकर मनाली तक सड़क के चौराहों, दोराहों और तिराहों पर साइन बोर्ड लगाएगी। ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए भी पुलिस की यह तरकीब कार्य करेगी। कई बार सैलानियों ने ठहरने के लिए बुकिंग नग्गर, अलेऊ व प्रीणी क्षेत्रों में करवाई होती है और सैलानी राइट बैंक से होते हुए मनाली की ओर निकल जाते हैं, ऐसे में उस जगह पहुंचने के लिए सैलानियों को भटकना पड़ता है। जहां उन्होंने ठहरने के लिए बुकिंग करवाई होती है।


सैलानियों को मिलेगी राहत 
कई पर्यटकों की ठहरने के लिए ओल्ड मनाली, रांगड़ी, क्लाथ या अन्य आसपास के क्षेत्रों में बुकिंग होती है और वामतट मार्ग होते हुए आगे निकलते हैं, ऐसे में बुकिंग वाले स्थान तक पहुंचने के लिए सैलानियों को भटकना पड़ता है। इस कारण बेवजह ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। पुलिस इसके लिए बजौरा, भुंतर सैनिक चौक, सब्जी मंडी चौक, गैमन ब्रिज, नग्गर मोड़ सहित ऐसे कई बिंदुओं पर साइन बोर्ड लगवाएगी जो सैलानियों को सही जगह तक पहुंचने में मदद करेंगे। 
 

kirti