कुल्लू पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप, 9.099 किलोग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

Sunday, May 30, 2021 - 10:28 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : मणिकर्ण में कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसमें चरस के साथ 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की एक टीम शांगणा पुल के पास गश्त कर रही थी और नाकाबंदी लगा रखी थी। उसी समय पुलिस ने एक मारुति वैन को चैकिंग के लिए रोका। जिसमे 2 लोग स्वार थे और तलाशी करने पर वैन चालक के पास से 9.099 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिकर्ण में पुलिस टीम ने एक वैन से तलाशी के दौरान 9.099 किलोग्राम चरस बरामद की है और इस मामले में वैन चालक धर्म सिंह गांव डुंखरा डाकखाना जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 49 साल व वैन में स्वार दूसरे व्यक्ति शेर सिंह उर्फ शेर बहादुर गांव डुंखरा डाकखाना जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 59 साल को गिरफ्तार कर लिया है। और आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू पुलिस द्वारा जिला कुल्लू को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पुलिस दिन रात  मेहनत कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस का सहयोग करें ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे के चुंगल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किस भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

Content Writer

prashant sharma