कुल्लू पुलिस ने 59KG से ज्यादा चरस आग के हवाले की(Video)

Saturday, Jan 25, 2020 - 03:43 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस ने पुलिस लाइन वाशिंग में चरस आग के हवाले की। कुल्लू जिला कोर्ट से सदर थाना कुल्लू व पुलिस स्टेशन पतलीकुहल के 44 एनडीपीएस मामले में कोर्ट से डिसाइड हुए एनडीपीएस केस में कोर्ट ने चरस डिस्ट्रॉय करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद जिसमें पुलिस लाइन वाशिंग में नारकोटिक्स ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने बैठक के बाद एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अध्यक्षता में 59 किलो 587 ग्राम चरस को आग के हवाले किया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के मुताबिक बनी हुई है।

जिसमें कोर्ट से एनडीपीएस के 44 केसों में स्क्रुटनाइज केसों में 52ए की कार्रवाई के तहत कोर्ट ने चरस को डिस्ट्रॉय करने के लिए एक सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कुल्लू सदर थाने में 30 केस रिजष्ट्रर हुए थे और उसके अलावा 14 केस पतलीकुहल थाने में एनडीपीएस के रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट से 44 एनडीपीएस केसों में कोर्ट के आदेशनुसार चरस को आग के हवाले किया गया।

kirti