कुल्लू पुलिस हुई चौकस, दशहरा उत्सव पर आसमान से रहेगी पैनी नजर (Video)

Sunday, Oct 07, 2018 - 11:10 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): दशहरा उत्सव में कुल्लू पुलिस बजौरा से लेकर रामशिला तक 17 किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखेगी। पुलिस इस क्षेत्र को चार जोन में बांटेगी और हर जोन में एक ड्रोन को तैनात करेगी। दशहरा में सुरक्षा अभेद्य हो इसके लिए पुलिस पिछले साल के मुकाबले जवानों की संख्या को बढ़ाने के साथ तीन अतिरिक्त ड्रोन को शामिल करने जा रही है। कुल्लू पुलिस अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की हर हलचल पर जमीन से लेकर आसमान तक नजर रहेगी। एक ओर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा, वहीं बजौरा पुलिस चेकपोस्ट में बाहर से आने वाले वाहनों को तलाशी के बाद ही जिला कुल्लू में प्रवेश दिया जाएगा। 

पुलिस इस साल चार ड्रोन को आसमान में उड़ाएगी। कलाकेंद्र में रात्रि सांस्कृतिक संध्या भी ड्रोन कैमरे की निगरानी में होंगे। 19 से 25 अक्तूबर तक चलने वाले देवी-देवताओं के महाकुंभ विश्व विख्यात दशहरा पर्व में पर्यटकों के रूप में कोई संदिग्ध न आए इस पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। खाकी के साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी। केंद्रीय व राज्य गुप्तचर एजेंसियां भी दशहरा की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। दशहरा में इस साल 1600 के बजाय 2000 पुलिस की तैनाती करने का निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होगी। पूरे दशहरा उत्सव का सुरक्षा घेरा कसा हुआ होगा। जिले की सीमाओं को सील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा में पहली बार चार ड्रोन की सहायता ली जाएगी। जो हर गतिविधियों को कैद करेगी।    
 

Ekta