कुल्लू पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 01:56 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हालांकि गुरूवार को कुल्लू पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल्लू में एक व्यक्ति के पास करीब 42 किलो चरस की खेप पकड़ी है। इसी कड़ी में वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप एचपी 41 0675 के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी  से 42.05 किलो चरस बरामद की है। जो पिछले 17 सालों में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप है। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। 

गौर रहे कि कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है। चरस सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News