कुल्लू पुलिस ने 1 किलो 323 ग्राम चरस सहित किया व्यक्ति को गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:35 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने पुलिस ने 1 किलो 323 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की एक टीम टिचीनाला के पास गश्त पर थी। उस दौरान एक व्यक्ति पैदल लोट गांव से दोहरानाला की तरफ आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति हड़बड़ा गया। पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ और शक के आधार पर जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 323 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम टीचीनाला के पास गश्त के दौरान 40 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र परस राम निवासी मांदरा डाकघर भाटेहरी तहसील कटोला जिला मंडी को 1 किलो 323 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबकि मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। गौरव सिंह ने कहा कि जिला में किसी भी प्रकार के नशा करने और बेचने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News