Kullu: पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 58 ग्राम हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:21 PM (IST)

कुल्लू (संजीव)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज़ कर दी है। इसी कड़ी में, कुल्लू पुलिस की टीम ने NH-03 पर स्थित 16 मील के पास नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक होंडा अमेज़ गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, जिसमें सवार दो व्यक्तियों के पास से 58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरदीप कुमार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र राम पाल, निवासी गांव व डाकघर लाहा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) और हैप्पी (उम्र 35 वर्ष) पुत्र राम कुमार, निवासी गांव व डाकघर लखनौरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस थाना पतलीकुहल में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। साथ ही, इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश भी जारी है। पुलिस का कहना है कि वे नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News