अवैध तरीके से पिस्तौल लेकर घूमता युवक दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 07:11 PM (IST)

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से पिस्तौल रखने के मामले में दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बजौरा में नाकाबंदी के दौरान यह युवक पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार बजौरा में नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए रोका जा रहा था। इस दौरान दिल्ली से मनाली आ रही एक बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो इसकी तलाशी के दौरान एक युवक की घबराहट को देखकर उस पर शक हुआ, जिस पर पुलिस को शक हुआ कि युवक के पास हैरोइन या अन्य कोई नशा हो सकता है। जब तलाशी ली गई तो उसके पास एक पिस्तौल और 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। पुलिस ने इस पिस्तौल को कब्जे में ले लिया। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है। पिस्तौल के संदर्भ में पुलिस को कोई लाइसैंस व अन्य दस्तावेज युवक के पास से नहीं मिला। युवक किस मकसद से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, इसका पुलिस पता लगा रही है। युवक की पहचान गौरव भारद्वाज (28) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। एस.पी. गौरव सिंह ने अवैध तरीके से पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में छानबीन चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News