कुल्लू में एक साल में 6191 नए लोगों को सरकार ने लगाई पेंशन

Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:56 AM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): कुल्लू जिला में पिछले एक वर्ष के दौरान कुल 6191 नए लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंजूर की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लोगों की संख्या 34,961 हो गई है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2018 से एक जनवरी 2019 के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6191 नए मामलों को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने के लिए आय की कोई सीमा नहीं रखी है।

सरकार के इस निर्णय से हजारों बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। इस समय जिला में कुल 14,981 वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 1300 रुपए और 60 से 69 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को 750 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 1373 विकलांगों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। पायुक्त ने जिला के पात्र लोगों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए वे तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें।
 

kirti