अगर सेंसर पर लगी लाल बती जलती है तो भू-स्खलन का खतरा है

Saturday, Jul 27, 2019 - 05:11 PM (IST)

कुल्लू, (दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिला में आए दिन दरक रहे हणोगी के पहाड़ किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन पहाडिय़ों पर जो सेंसर लगाए हैं उनमें लगातार मूवमैंट दर्ज की जा रही है। यही कारण है कि चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर पंडोह से लेकर औट तक का हिस्सा खतरों भरा होता जा रहा है।

पहाड़ों के दरकने का सिलसिला बीते कुछ वर्षों से बढ़ता जा रहा

चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पंडोह से औट तक खतरों का हाईवे बनकर रह गया है। आए दिन पहाड़ी से पत्थर गिरना और कभी भी पहाड़ों का दरक जाना, इस हाईवे की पहचान बनता जा रहा है। पत्थरों के गिरने और पहाड़ों के दरकने का सिलसिला बीते कुछ वर्षों से बढ़ता जा रहा है।

 

Kuldeep