कुल्लू में 10 साल में 252 बच्चे हुए लापता, 5 बच्चों का नहीं मिला कोई सुराग

Saturday, Dec 02, 2017 - 11:53 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला में पिछले 10 साल में लापता हुए 5 बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। करीब एक सप्ताह पहले कुल्लू की बल्ह पंचायत से लापता टवेंद्र का भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वर्ष 2005 से लेकर अब तक कुल्लू से 18 वर्ष से कम आयु के करीब 252 नाबालिग बच्चे लापता हुए हैं, जिनमें 123 फिमेल और 129 मेल शामिल हैं। करीब एक दशक में लापता हुर्ईं 123 बच्चियों में से पुलिस प्रशासन 121 बच्चियों को तलाश कर पाया लेकिन अभी तक 2 बच्चियों का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। लापता 129 बच्चों में से 126 बच्चे तो मिल गए लेकिन 3 का कोई अता-पता नहीं लग पाया है। वर्ष 2006 में भुंतर से लापता हुए गदोरी निवासी इंशान का आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है। 


5 बच्चों का नहीं मिला कोई सुराग
2010 में कुल्लू के लापता हुए हनुमानी बाग निवासी 2 वर्षीय गनवारी छीमी का भी कोई सुराग नहीं लगा है। वर्ष 2011 में मनाली से लापता दिल्ली निवासी इमरान का भी कोई पता नहीं चल पाया है। वर्ष 2012 में शमशी से लापता हुई 2 वर्षीय बच्ची मोनिका का भी कोई सुराग नहीं मिला है। वर्ष 2013 में मनाली से लापता हुई 14 वर्षीय अंजलि निवासी पतलीकूहल का भी कोई सुराग नहीं लगा है, वहीं कुल्लू की बल्ह पंचायत से लापता हुए 13 वर्षीय टवेंद्र का भी एक सप्ताह बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।