भूस्खलन से कुल्लू-मनाली NH बंद, भारी बारिश ने बढ़ाई राहगीरों की मुसीबत (PICS)

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 11:42 AM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली के समीप रांगड़ी में भारी भूस्खलन होने से कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। लगातार हो रही बारिश से राहगीरों और पर्यटकों की परेशानियां बढ़ गई है। इसके कारण मनाली-कुल्लू मार्ग में जोखिम बढ़ गया है। बूढ़ा केम्प, रांगड़ी, बांहनु, आलू ग्राउंड, क्लॉथ, 17 मील, 15 मील, पतलीकूहल पुल, डोभी, रायसन सहित अनकों स्थानों में पथर व मलवा गिर रहा है।
PunjabKesari

भारी बारिश के कारण रांगड़ी में भूस्खलन से नैशनल हाईवे सोमवार सुबह 6 बजे से बंद है। मार्ग बंद हो जाने से सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया है। फोरलेन निर्माण कर रही गबर कंपनी हाइवे को बहाल करने में जुटी हुई है। दूसरी ओर मनाली-लेह मार्ग पर जिंगजिंग बार के पास भूस्खलन का दौर जारी है, जिससे पर्यटकों सहित राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News