Hollywood की तर्ज पर लिखा जाएगा कुल्लू-मनाली का नाम, सैलानी भी होंगे आकर्षित(Video)

Friday, Jan 04, 2019 - 03:58 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): पर्यटन के लिए देश-दुनिया में विख्यात कुल्लू घाटी के एंट्री प्वाइंट हॉलीवुड की तर्ज पर विकसित होंगे। इस दिशा में जिला प्रशासन ने एक खाका तैयार कर प्रक्रिया को शुुुुरू कर दी है। पर्यटन की दृष्टि से कुल्लू घाटी की ब्रांडिंग के लिए कुल्लू और मनाली के एंट्री प्वाइंट्स के आसपास किसी उपयुक्त ऊंची जगह पर कुल्लू और मनाली के नाम हॉलीवुड की तर्ज पर बड़े अक्षरों में अंकित किए जाएंगे। ऊंची चोटियों पर बड़े अक्षरों में ये नाम रात को भी खूब चमकेंगे और आने-जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए एक योजना का खाका तैयार किया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मनाली में विंटर कार्निवाल के उद्घाटन अवसर पर इस योजना को अमलीजामा पहनाने की बात कही है। यह पहल जहां सैलानियों का सही मार्ग दर्शन करेगी, वहीं देश-विदेश के पर्यटक भी आकर्षित होंगे। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने जिला प्रशासन की कवायद का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र के लिए इस तरह के कार्य होना जरूरी है। उपायुक्त कुल्लू यूनुुस ने कहा कि योजना का खाका कर दिया है। इसकी कुछ प्रक्रिया शेष रह गई है। इसके बाद इसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।


 

Ekta