कुल्लू, लाहौल-स्पीति व सिरमौर में हुई नीलामी, 109 करोड़ में बिके इतने ठेके

Thursday, Mar 15, 2018 - 11:00 AM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने लॉटरी ड्रा के माध्यम से 126 ठेकों की नीलामी के लिए प्रथम चरण में 86 करोड़ रुपए का राजस्व इक्कठा किया। जिसमें कुल्लू जिला के 43 यूनिट व लाहौल-स्पीति की 5 यूनिट के लिए पर्यटन निगम होटल के सभागार में 750 आवेदकों ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया और 37 यूनिट में सैंकड़ों ठेकों को बिक्री नीलामी कर 86 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया। वहीं 11 यूनिट की नीलामी के लिए दूसरे चरण में होगी। 


आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त नरेन्द्र सेन ने कहा कि कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लिए शराब के ठेकों की नीलामी आबकारी एवं कराधान के नए रूलस के तहत लॉटरी ड्रा के माध्यम से प्रथम चरण की हुई। जिसमें कुल्लू 114 व लाहौल-स्पीति के 12 ठेकों के लिए 49 यूनिट की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें 37 यूनिट की बिक्री हुई और जिसमें 86 करोड़ रुपए राजस्व कमाया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में विभाग ने सैंकड़ों ठेकों की नीलामी की है जिसमें 750 आवेदकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बाकि 11 यूनिट की नीलामी को दूसरे चरण में पूरा किया जाएगा।  


वहीं नाहन में विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए जिला सिरमौर के 39 शराब यूनिटों में से आज हुई नीलामी के तहत 17 यूनिट 23 करोड़ रुपए में बिके। इस कार्यक्रम में विभाग को 17 यूनिटों के लिए शराब के ठेकेदारों ने आवेदन किया था। 39 यूनिटों के लिए कराधान विभाग ने 55 करोड़ 6 लाख रुपए कीमत रखी है। सरकार द्वारा लागू नई शराब नीति के तहत बिके यूनिटों से सरकार को गत वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक मुनाफा हुआ है। पिछले साल जिला सिरमौर में तय राशि से 10 प्रतिशत अधिक मुनाफा मिला था जबकि अन्य जिलों में शराब के यूनिट 15 से 20 प्रतिशत कम कीमत में नीलाम हुए थे। आज हुई नीलामी में 22 प्रतिशत अधिक पर यूनिट बिके। 


विभाग ने नीलामी के तहत जिन 17 यूनिटों को बेचा है, उसके तहत 23 करोड़ रुपए की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा नकद जमा किया है, जोकि 1 करोड़ 35 लाख रुपए के करीब बनता है। शराब की यूनिटों को खरीदने वाले ज्यादातर व्यापारी स्थानीय रहे, जिनमें पांवटा, नाहन व कालाअंब समेत अन्य क्षेत्रों से आए व्यापारी शामिल थे। आबकारी एवं कराधान विभाग सिरमौर व ए.डी.सी. जी.डी ठाकुर कहते हैं कि इसमें 17 यूनिटों के लिए आवेदन मिले, जिन्हें 23 करोड़ रुपए में बेचा गया है। खरीददारों से 5 प्रतिशत राशि एंडवास जमा की गई है। शेष बची हुई राशि ठेकेदारों को 12 किश्तों में अदा करनी होगी।