लगघाटी के इस गांव में मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम की शिलान्यास पट्टिका तोड़ी

Monday, Jul 13, 2020 - 10:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लगघाटी के रोपड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 28 अप्रैल को 14,62,70,000 रुपए की लागत से क्षेत्र की करीब 587 हैक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई योजना का शिलान्यास किया था परंतु शरारती तत्वों ने शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के नाम हैं। ब्राह्मण पंचायत के प्रधान दुनी चंद ने बताया कि रोपड़ी गांव में शिलान्यास पट्टिका के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की और गांव का नाम खराब किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगघाटी के लिए 28 अपै्रल को सिंचाई योजना का तोहफा दिया था परंतु शरारती तत्वों को रास नहीं आया और शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इन शरारती तत्वों के साथ उचित कार्रवाई करे ताकि भविष्य में सरकारी कार्य के निर्माण के लिए लगाई गई शिलान्यास पट्टिका के साथ कोई छेड़छाड़ न करे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के क्षेत्र में लगाई गई शिलान्यास पट्टिका में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसद व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व नेताओं के नाम के साथ छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिलान्यास पट्टिका को जिसने भी तोड़ा है, पुलिस इसकी जांच करे ताकि शरारती तत्व भविष्य में इस तरह की घटना को कोई अंजाम न दे सकें। जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता कुल्लू अरुण शर्मा ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है। अगर शिलान्यास पट्टिका को तोड़ा गया है तो पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा और शरारती तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा।

 

Kuldeep