कुल्लू में फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरसी बर्फ-बारिश , किसान-बागवानों के खिले चेहरे

Thursday, Jan 24, 2019 - 04:44 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से किसानों-बागवानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। लंबे समय तक बर्फबारी और बारिश न होने से जिला के किसान और बागबान खासे चिंतित थे। बीते दिनों से शुरू हुए हिमपात ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों के किसान-बागवानों को राहत की सांस दी है। एक महीने से लेकर हो रही बारिश व बर्फबारी से घाटी के बागबानों ने अपने-अपने बगीचों में काम करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है आठ-दस साल के बाद बर्फबारी हुई है। इस बार अच्छी फसल होने की उन्हें उम्मीद जागी हुई है। वहीं मणिकर्ण घाटी के किसान-बागवान का कहना है कि जनवरी माह की बर्फ कृषि व बागबानी के लिए बेहतर मानी जाती है। इस बर्फबारी से घाटी में अच्छी फसल होने के आसार दिख रहे हैं।

वहीं बागवानी विभाग के उपनिदेशक राकेश गोयल का कहना है कि मौसम का यह मिजाज बागवानों के लिए लाभदायक है। अप्रैल और मई माह में होने वाली फलों की सैटिंग के लिए बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है। अच्छी बर्फबारी होने से पूरी उम्मीद है कि इस बार फसलें अच्छी होगी।
 

kirti