कुल्लू में अब इन स्थानों पर लीजिए रिवर राफ्टिंग का मजा

Saturday, Jul 08, 2017 - 01:16 PM (IST)

मनाली: कुल्लू घाटी में रिवर राफ्टिंग का मजा लेने के लिए इन स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसके लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अटल बिहारी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के निदेशक एवं हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग तकनीकी समिति के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया की अध्यक्षता में ब्यास नदी में इसके नियम के अधीन फिनिश स्थानों को चिन्हित कर तथा राफ्ट की वहन क्षमता का निर्धारण कर अधिसूचना जारी की गई। राफ्ट संचालकों से कहा गया है कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एक राफ्ट में 6 पर्यटकों तथा एक राफ्ट गाइड से अधिक लोग सवार नहीं होने चाहिए। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि चिन्हित स्थानों से ही रिवर राफ्टिंग को स्टार्ट और फिनिश करें। 


ये स्थान किए गए चिन्हित  
चिन्हित किए गए स्थानों में रायसन प्राइमरी स्कूल से बंदरोल आई.टी.बी.पी. फायरिंग रेंज 70 राफ्ट, बबेली नाला से वैष्णो माता मंदिर, बाशिंग से 100 मीटर राइट बैंक ऊपर की ओर तथा सेऊबाग पुल से 200 मीटर नीचे 200 राफ्ट, अखाड़ा बाजार के टापू के ऊपरी भाग से लंका बेकर सरकारी कालेज तक 50 राफ्ट, रिवर राङ्क्षफ्टग सैंटर पिरड़ी में 100 मीटर ऊपर और 100 मीटर नीचे से शाढ़ाबाई, बजौरा तथा झिड़ी तक 200 राफ्ट, शाढ़ाबाई से बजौरा तथा झिड़ी तक 30 राफ्ट और बजौरा से झिड़ी फोरैस्ट पार्क तक 70 राफ्ट की सीमा तय की गई है।